छद्मता की बात है ,
हर आदमी ,आदमी पर घात है ,
झिधर चले ,झिधर मुड़े,
हर मोड़ पर यही दिखे ,
आदमी ,आदमी से परेसान है ,

स्वतंत्रता के नाम पर
धर्म की तकरार है ,
हर मन में एक आतंक है,
स्वार्थ -धन ही लक्ष्य है ,
मैं बढूँ ,तुम गिरो ,
तुम गिरो ,मैं बढूँ
..............आज की छद्मता की यही चाल है,
हर आदमी ,आदमी पर घात है ,
प्रेम का सन्नाटा ,नफ़रत की आबादी ,
कैसा यें जीवन ,कैसी यें बर्बादी ,
आतंक के प्रहार से ,
चीख तो गूँज उठी ,
नफ़रत की आबादी को दर्द भी हुआ
"हम एक हैं -हम एक हैं " जोश भी दिखा ,
फिर छद्मता की बात है ,

जोश का आडम्बर है ,
वही नफ़रत की आबादी है ,
प्रगति की आड़ में ,
प्रेम और एकता के कब्र पर ,
आतंकवाद का राज है.
hope someday we will live in peace and make this earth a better place....
ReplyDeleteMANISH